
दार्जिलिंग, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दार्जिलिंग में फिर टॉय ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। यह टक्कर उस समय हुई जब एक यात्री वाहन टॉय ट्रेन की पटरी पर आ गई। घटना में में वाहन को नुकसान पहुंचा है। लेकिन कोई भी घायल नहीं हुए है।
बताया जा रहा है कि टॉय ट्रेन मंगलवार दोपहर को घूम से वापस दार्जिलिंग लौट रही थी। यह दुर्घटना दार्जिलिंग स्टेशन से चार किलोमीटर दूर डाली इलाके में मैरी विला के पास घटी है।
टॉय ट्रेन पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुका है। 25 अप्रैल को सिलीगुड़ी से तीनधारिया जाते समय सुकना के पास एक टॉय ट्रेन का इंजन पलट गया था। जिसमें चालक और सह-चालक को मामूली चोट पहुंची थी। कई मामलों में यह देखा गया है कि कुछ चार पहिया वाहन नियमों का पालन किए बिना टॉय ट्रेन के लाइनों पर आ जाती हैं जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के अधिकारियों ने वाहन चालकों से दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक रहने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
