
हरिद्वार, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता बीएचईएल नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी संजय पंवार ने की। नगर प्रशासन विभाग के सभागार में आयोजित इस बैठक में सीओ (ट्रैफिक) हरिद्वार एसपी बलोनी, रानीपुर कोतवाली के अधिकारी, बीएचईएल कर्मचारी कल्याण संगठन, वित्त विभाग, औद्योगिक संबंध विभाग एवं नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों सहित विक्रेता प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बीएचईएल हरिद्वार के उच्च प्रबंधन का संदेश सभी के साथ साझा करते हुए संजय पंवार ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से पीठ बाजारों को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे विक्रेताओं एवं ग्राहकों को एक बेहतर एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा। सभी प्रतिभागियों ने बीएचईएल उपनगरी में लगने वाले पीठ बाजारों (वेंडिंग जोन) के सुचारू प्रबंधन, सुविधाओं के विस्तार, यातायात एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए रखरखाव शुल्क को पूर्ववत रखने, हर तीन माह में एक बार समिति की बैठक करने, वेंडर की मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में उसके परिजनों को अनुमति हस्तांतरित करने तथा त्यौहारों एवं अन्य अवसरों पर, अस्थायी अनुमति जारी करने आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
