CRIME

टावर की बैट्री सहित मोबाइल फोन व नकदी बरामद

टावर की बैट्री सहित मोबाइल फोन व नकदी बरामद

सिद्धार्थनगर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के खेसरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकेगांव स्थित मोबाइल टावर में हुई चोरी की घटना का खेसरहा पुलिस द्वारा तीन दिन के भीतर खुलासा कर दिया गया। पुलिस टीम ने घटना के तीसरे ही दिन बोलोरो चालक के अलावा चार अन्य को सेमरा मुस्तहकम पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने बताया कि गत 24 व 25 जुलाई की रात के बनकेगांव स्थित मोबाइल टावर में चोरी की घटना का मामला 25 जुलाई को प्रकाश में आया था। डायल 112 के घटना स्थल पर पहुंचने के कारण बोलोरो को छोड़ चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बीस मोबाइल फोन टावर की बैटरी दो अदद मोबाइल, दस हजार तीन सौ रुपया नगद के अलावा एक बोलेरो वाहन संख्या यू0पी0 71 एफ 4701 को बरामद हुआ है।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम व पता संतकबीरनगर जनपद अंतर्गत थाना बखिरा के खम्हिरया निवासी कोईल पुत्र पंचम, थाना उपरोक्त के ही इमिलिया गांव निवासी मोहम्मद आशिफ पुत्र साकिर अली तथा सिफानखान पुत्र अतीउल्लाह के अलावा खेसरहा थानाक्षेत्र के तुरसिया निवासी मुमताज पुत्र मुख्तार अली व मोहम्मद इस्माइल पुत्र समसुलउदा जनपद सिद्धार्थनगर बताया है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस व धारा 25 भारतीय तार अधिनियम 1885 केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी / राजेश

Most Popular

To Top