Chhattisgarh

वनांचल में नहीं मिलता टावर, काल करने ग्रामीण जाते हैं पांच किलोमीटर दूर

कोड़ेगांव रैय्यत के युवा व ग्रामीण गांव में मोबाइल टावर की सुविधा दिलाने की मांग करते हुए।

धमतरी, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) ।वन विभाग की अलर्ट की जानकारी भी मोबाइल के वाट्सएप से नहीं मिल पाता।ऐसे में क्षेत्र के पांच गांवों के ग्रामीणों ने छह जनवरी को कलेक्टोरेट पहुंचकर शीघ्र ही मोबाइल टावर लगाने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है, ताकि ग्रामीण सुरक्षित रहे । क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए मोबाइल का साथ मिल सके। कैरियर बनाने शासन से जारी वेकेंसी की जानकारी प्राप्त हो सके।

गंगरेल बांध डूब प्रभावित कोड़ेगांव रैय्यत के ग्रामीण व नव जागरण युवा समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण गोविंद यादव, मनेश कोर्राम, मनोज कुमार विश्वकर्मा, हेमंत कुमार तारम, सुरजीत नेताम, फागेश्वर कुंजाम, जानिक राम सोरी, सुरेन्द्र सोरी, परशुराम मंडावी, महारथी सोरी आदि ने बताया कि कोड़ेगांव रैय्यत समेत कोड़ेगांव, पढ़रीपानी, कोड़ेगांव माल, आड़ेकोन्हा गांव में मोबाइल टावर की समस्या सालों से बनी हुई है। कई बार शासन-प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया। आज तक गांव में टावर नहीं लगा, ऐसे में ग्रामीण परेशान है।

ग्रामीण युवकों ने बताया कि उन्हें पांच किलोमीटर की दूरी सफर कर मोबाइल टावर ढूंढने के लिए ग्राम अकलाडोंगरी जाना पड़ता है। यहां के पहाड़ पर चढ़ने के बाद ही टावर मिलता है। आपात स्थिति के लिए भी यही जाना पड़ता है, तब जाकर मोबाइल से संपर्क होता है। गांव के बच्चे तकनीकी युग में मोबाइल से पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाते। इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाता, ऐसे में ग्रामीण परेशान है। मालूम हो कि नदी, जंगल और पहाड़ों से घिरे डुबान क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों को सबसे ज्यादा जान का खतरा जंगली जानवरों से बना रहता है। आए दिन क्षेत्र में दंतैल हाथियों और तेंदुए की आवाजाही रहता है, ऐसे में मोबाइल पर टावर नहीं होने से जान पर खतरा मंडराता रहता है।

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली-जानवरों का खतरा बना रहता है। समय-समय पर यहां हाथी पहुंचते हैं, ऐसे समय में जब वन विभाग वाट्सएप से अलर्ट की जानकारी देते हैं, तो उन तक नहीं पहुंच पाता। क्षेत्र में तेंदुए का खतरा बना हुआ है। मोबाइल टावर नहीं होने से ग्रामीण समय पर वन विभाग को जानकारी नहीं दे पाते। इस तरह मोबाइल टावर की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को जान का खतरा के साथ कई अन्य समस्याएं होती है। ऐसे में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र ही टावर लगाने की गुहार लगाई है, ताकि दिक्कतें दूर हो सके। जनदर्शन में कलेक्टर नम्रता गांधी ने युवकों को मोबाइल टावर की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top