Uttar Pradesh

दुधवा के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे सैलानी, लखनऊ से शुरू होगी सेवा- केशव प्रसाद मौर्य

दुधवा के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे सैलानी, लखनऊ से शुरू होगी सेवा

लखीमपुर खीरी, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो, डीएम, सीडीओ की मौजूदगी में 05 क्षय रोगियों को पोषण किट, पांच 70 प्लस व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा योजना के पांच लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया। यन्त्र वितरण कार्यक्रम में पूर्व में निकाली गयी लाटरी में चयनित 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरित किया। पांच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पांच लाभार्थियों को चाबी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत 12 चिकित्सा इकाईयों को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त यूनिट प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को आरऑफ और सीआईएफ का 03 करोड़ 66 लाख और सीसीएल का 03 करोड़ 90 लाख का डेमो चेक प्रदान किया।

दुधवा के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे सैलानी, लखनऊ से शुरू होगी सेवा : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि दुधवा के लिए एयर सर्विस की शुरुआत होने जा रही है। लखनऊ से दुधवा के बीच लघु विमान उड़ान भरेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख इको पर्यटन स्थलों को सड़क, रेल व हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जिले के दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन विकास दृष्टि से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, जो जिले के लिए एक बड़ी सौगात है। इस सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को सुविधा होने के साथ-साथ उनकी संख्या भी बढ़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top