
गंगटोक, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिक्किम के उत्तरी जिले लाचेन में फंसे पर्यटकों को निकालने का काम रविवार सुबह से शुरू किया जाएगा जबकि लाचुंग में फंसे पर्यटकों को निकालने का काम जारी है।
मंगन के जिलापाल अनंत जैन ने आज लाचुंग सड़क साफ करने की प्रगति का आकलन करने के लिए स्थलगत दौरा किया। यात्रा के दौरान जिलापाल के साथ चुंगथांग के एसडीएम, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंगन के प्रतिनिधि, लाचुंग जुम्सा के पिपन, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ सिक्किम और ड्राइवर्स एसोसिएशन के सदस्य भी थे।
भ्रमण टोली ने ट्विन फॉल्स से अपना निरीक्षण शुरू किया, जहां जिलापाल ने मशीन ऑपरेटरों को सड़क साफ करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम खिदुम चेकपॉइंट के लिए रवाना हुई और वहां चल रहे पुनर्स्थापना प्रयासों की निगरानी की।
जिला प्रशासन ने बताया कि अब तक चुंगथांग और ट्विन फॉल्स के बीच दो बड़ी बाधाओं को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। इसी तरह, खिदुम और लेमा में भी सड़कें खोल दी गई हैं। इन स्थानों के बीच शेष दो अवरोध बिंदुओं को भी जल्द ही हटा दिए जाने की उम्मीद है।
उत्तरी जिला प्रशासन ने बताया है कि लाचुंग में फंसे पर्यटकों को निकालने का प्रयास चल रहा है। इसी प्रकार, लाचेन में फंसे पर्यटकों को भी कल सुबह से सुरक्षित निकाल का कार्य किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भारी बारिश के कारण उत्तरी सिक्किम में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित होने से हजारों पर्यटक फंस गए हैं। शुक्रवार को फंसे हुए पर्यटकों को सांकलांग बेली ब्रिज के जरिए सुरक्षित गंगटोक पहुंचाने का कार्य किया गया।————
(Udaipur Kiran) / Bishal Gurung
