
नैनीताल, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रविवार को रामनवमी के दिन कुछ सैलानी नयना देवी मंदिर के निकट नैनी झील में लाइफ जैकेट उतारकर और खड़े होकर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। इस पर नौका चालकों ने उन्हें टोका तो वह अभद्रता पर उतर आये। इसके बाद जब वह झील के किनारे आये तो अभद्रता पर उतर आये। इसके बाद नौका चालकों व सैलानियों व अन्य लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे नयना देवी मंदिर में चल रहा कन्या पूजन भी प्रभावित हुआ और नन्ही बच्चियां भी विचलित नजर आयीं। ऐसे में नयना देवी मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को पुलिस कोतवाली जाने की सलाह दी व स्वयं भी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत कानूनी कार्रवाई की।
जल पुलिस एवं सीसीटीवी को सक्रिय किये जाने की आवश्यकता
नैनीताल। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये नैनी झील के आसपास पूर्व में सक्रिय रही जल पुलिस को एक बार फिर सक्रिय किये जाने और सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय किये जाने की आवश्यकता है, ताकि नाविकों या किसी अन्य को ऐसे मौकों पर हस्तक्षेप न करना पड़े, वरन पुलिस कार्रवाई करे। गौरतलब है कि जहां पर घटना हुई, वहीं पर जल पुलिस का बूथ मौजूद है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
