नैनीताल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरोवरनगरी नैनीताल में रविवार को इस मौसम का दूसरा और इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही सैलानी नगर में और नगर में सप्ताहांत पर पहले से बड़ी संख्या में मौजूद सैलानी नगर के हिमाच्छादित ऊंचाई वाले स्थानों की ओर उमड़ पड़े। इस दौरान बारापत्थर के पास भारी बर्फबारी से काफी देर तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।
नगर की किलबरी रोड पर हिमालय दर्शन के पास सैलानियों और प्राकृतिक बर्फ देखने के शौकीन नगर वासियों का जमावड़ा लग गया और सभी ने मन भरने तक बर्फ में खेलने का आनंद लिया।
लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी के माध्यम से बर्फ हटाई। जबकि इससे आगे किलबरी रोड पर सैलानियों के उमड़ने से वाहनों का जाम लग गया और दोपहिया वाहन भी आगे नहीं बढ़ पाए और घंटों फंसे रहे।
इधर, नगर में सुबह से दोपहर बाद तक बिजली की आपूर्ति भी मेहरागांव से आने वाली मुख्य लाइन में खराबी आने के कारण बाधित रही। इससे लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर रहे।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की पहाड़ों पर 11 व 12 जनवरी को मौसम खराब होने, बारिश-बर्फबारी होने की ‘येलो’ स्तर की चेतावनी के बीच नगर में रात्रि में बर्फबारी हुई। हालांकि सुबह के समय बारिश भी होने के कारण निचले क्षेत्रों में पड़ी बर्फ पिघल भी गयी, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्र व खासकर पेड़ सुबह धूप निकलने के बाद भी बर्फ के सफेद फाहों से लकदक नजर आये। हालांकि धूप पड़ने वाले स्थानों पर जल्दी यह बर्फ भी पिघल गयी, लेकिन उत्तरी ढाल के धूप न पड़ने वाले स्थानों पर बर्फ की उपस्थिति बनी रही।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी