गोपेश्वर, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बर्फबारी के बाद चमोली जिले के देवाल विकास खंड के पर्यटन स्थल ब्रह्मताल, भेकलताल, झंडीटैप, लोहाजंग इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। नया वर्ष सेलिब्रेट करने के लिए यहां पर्यटकों का जमवाडा लगने लगा है। लगातार पर्यटकों का आवाजाही का सिलसिला जारी है। जिससे क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे है। देवाल क्षेत्र के गैरोली पातल, आली, वेदनी, वाण, दिदिना, मोनालटाप, डंडीटैप, लोहाजंग, ब्रह्मताल, भेकलताल, मानेश्वर महादेव गुफा, देवाल, ग्वालदम को पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है। पर्यटक यहां पहुंच कर प्रकृति का दीदार कर रहे हैं। इन पर्यटकों स्थलों में आवाजाही बढ़ गई है। वर्तमान में लोहाजंग, वाण, दिदिना में सभी होटल, रेस्टोरेंट, होमस्टे की बुकिंग फुल हो गई है। पर्यटन कम्पनियों ने टैंट लगा दिए हैं। ट्रेकिंग कम्पनी यूथ हॉस्टल के गाईड महिपाल सिंह और सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि बर्फवारी के बाद यहां के पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। नये साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों ने पहले से ही अपनी बुकिंग कर दी है। जिससे यहां के व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए है। बर्फबारी से ब्रह्मताल और भेकलताल में एक फीट बर्फबारी हुई है। पिछले कुछ दिनों से इन की तादाद बढ रही है। 350 से अधिक पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं। वन क्षेत्राधिकारी रेंज देवाल मनोज कुमार देवरानी ने कहा कि जंगलों में कोई भी पर्यटक इन स्थानों पर कैम्प फायर, डीजे , प्लास्टिक कचरा नहीं गिराएगा। कचरा वापस लाएगा और नहीं पर्यटक स्थलों में हडदंग नहीं करने की भी चेतावानी सभी को दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल