RAJASTHAN

पर्यटक-गाइड ने शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

पर्यटक-गाइड ने शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के प्रति कर जताया आक्रोश

जयपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के सभी जिलों से पर्यटक-गाइड्स अपनी सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न छब्बीस मांगों के संबंध में सोमवार को धरना दिया गया। इससे पहले सभी पर्यटक-गाइड ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर सैनिकों को पुष्पांजलि अपर्ण कर इस आंदोलन की शुरुआत की।

पर्यटक-गाइड्स अध्यक्ष धारा सिंह गुर्जर ने बताया कि सरकार से मौजूदा नियमों में बदलाव व संशोधन कर पर्यटक गाइडों को नियमित या संविदा सेवा में शामिल कर कैशलेस मेडिकल सुविधा, रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा, आरटीडीसी होटल्स में निशुल्क या पचास प्रतिशत रियायत (छूट) के साथ ठहरने की सुविधा, गाइड के पचपन वर्ष उम्र बाद पर्यटक गाइड सम्मान पेंशन योजना शुरू करवाने की मांग की है,। गत सरकार के समय भी धरने प्रदर्शन किये गए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वर्तमान राज्य सरकार से उन्हे पूरी उम्मीद है कि पर्यटक गाईड के सामाजिक आर्थिक उन्नयन के लिए पर्यटक गाइड कल्याणकारी योजना बनाये। इस अवसर पर समस्त लोकल और स्टेट लेवल पर्यटक गाईडों ने स्मारक पर बड़ी संख्या में धरना दे कर आक्रोश व्यवक्त किया।

धारा सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस के अधिकारी एसीपी संजय शर्मा ने गाइड्स के प्रतिनिधि मंडल से वार्तालाप कर उन्हें उपमुख्यमंत्री से एक सप्ताह में मुलाकात का वादा कर राजस्थान पुलिस की मध्यस्थता निभाई । तब जाकर सभी ने निर्णय लिया कि पुलिस का मान सम्मान रखते हुए धरना को कुछ रोज तक स्थगित किया गया है। जब तक कि उपमुख्यमंत्री से मुलाकात नही हो जाती है और सामाजिक सुरक्षा के छब्बीस मांगों को सरकार समय पर उचित कार्रवाई कर दे । अन्यथा आगामी दिनों में सभी जिलों के ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटक-गाइड्स की मांगों के संबंध में धरना प्रदर्शन पुनः आयोजित किया जाएगा। आयोजित धरने में प्रदेश भर से गाईड सहित गाइड यूनियन के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ गाईड सहित विभिन्न जिलों से आए अन्य पर्यटक-गाइड्स उपस्थिति रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top