कुल्लू, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्राचीन लोकतंत्र के लिए प्रसिद्ध मलाणा गांव के पास एक पर्यटक गहरी खाई में गिर गया। घटना सोमवार दोपहर लगभग 4 बजे की है, जब हरियाणा राज्य से आए दो पर्यटक मलाणा की ओर पैदल यात्रा कर रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटक जब नेरांग झरने के पास पहुंचे तो एक युवक का पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया। उसके साथी ने तुरंत यह सूचना पास से गुजर रहे घोड़े वालों को दी जिन्होंने घटना की जानकारी मणिकर्ण थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीव वालिया ने रेस्क्यू दल को घटनास्थल पर भेज दिया।
स्थानीय नेगी ब्रदर्स एडवेंचर रेस्क्यू दल भी लापता युवक की तलाश में जुट गया है। हालांकि इस दौरान पाया गया कि खाई बहुत गहरी है और स्थान का पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा, ठंड इतनी अधिक है कि यदि युवक घायल भी हो तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो सकता है।
लापता पर्यटक की पहचान 20 वर्षीय साहिल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन को अंधेरे के कारण रोकना पड़ा है और अब कल सुबह फिर से रेस्क्यू दल युवक की तलाश में निकलेंगे। इस घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह