उदयपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए वर्ष 2025 के लिए विकास कार्यों के लक्ष्य साझा किए। उन्होंने बताया कि लेकसिटी में पर्यटन सुरक्षा, सड़क विकास और सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए योजनाएं बनाई गई हैं।
विधायक जैन ने बताया कि उदयपुर में लंबे समय से लंबित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया जा चुका है और इसका निर्माण कार्य 14 जनवरी से शुरू होगा। शहर की आयड़ नदी के पुनर्सीमांकन और अतिक्रमण मुक्त करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का काम भी प्रगति पर है। इसे साबरमती फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा दुर्गा नर्सरी चौराहा और फतहपुरा चौराहा के विस्तारीकरण कार्य सहित लिंक रोड पुलिया निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है।
पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए अटल मिशन-2 के तहत चार नए फिल्टर प्लांट, दस पानी की टंकियां और खराब पाइपलाइनों को बदलने का काम भी किया जाएगा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और उन्हें थानों से जोड़ा जाएगा।
विधायक ने बताया कि शहर के रिंग रोड निर्माण, चेतक सर्कल के विस्तारीकरण, और शहरकोट क्षेत्र में चारपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाकर ई-रिक्शा संचालन की योजना बनाई गई है। स्वच्छता रैंकिंग सुधारने और पार्किंग सुविधा को बेहतर बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे।
नगर निगम के 272 भूखंड घोटाले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मामले में अब तक आठ गिरफ्तारियां हुई हैं और जांच जारी है। जैन ने भरोसा दिलाया कि सभी लंबित कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे और 75 प्रतिशत से अधिक कार्य हर हाल में समय पर पूरे होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता