HEADLINES

पर्यटन क्षेत्र में लोगों के जीवन में समृद्धि लाने की क्षमता: प्रधानमंत्री

narendra modi

नई दिल्ली, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पर्यटन क्षेत्र में अनेक लोगों के जीवन में समृद्धि लाने की क्षमता है, इसे देखते हुए सरकार भारत के पर्यटन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पर्यटन में अनेक लोगों के जीवन में समृद्धि लाने की क्षमता है। हमारी सरकार भारत के पर्यटन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक लोग अतुल्य भारत के चमत्कारों का अनुभव कर सकें।”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह सुनिश्चित करना कि पूरी दुनिया भारत के हर कोने को देखे। भारत के पर्यटन क्षेत्र को भारी बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने आज पूंजी निवेश के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के तहत 23 राज्यों में 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, ताकि प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि 3,295.76 करोड़ रुपये की लागत वाली ये परियोजनाएं स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी और स्थायी पर्यटन के माध्यम से रोजगार पैदा करेंगी। लोकप्रिय स्थलों पर भीड़भाड़ कम करने, उन्नत तकनीकों को एकीकृत करने, स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे और आगंतुकों के अनुभवों को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करने से लेकर, भारत की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भव्यता का आनंद लेने की इच्छा रखने वाले सभी लोगों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top