Uttrakhand

उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को चिन्हित करेगा पर्यटन विभाग

सचिवालय में अधिकारियाें के साथ चर्चा करते मुख्यमंत्री धामी।

-प्रधानमंत्री ने हर्षिल में दिया था आर्थिक तरक्की का मंत्र

देहरादून, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रसिद्ध त्रियुगी नारायण मंदिर तक सड़क को बेहतर बनाने के साथ ही वहां जल्द हेलीपैड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

गत 6 मार्च को प्रधानमंत्री ने हर्षिल-मुखवा दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में डेस्टिंग वेडिंग बनाने पर जोर दिया। इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून राज्य सचिवालय में बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तमाम रमणीक स्थलों के विकास को लेकर तेजी से कार्य करने की जरुरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक सुविधाएं इसे एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने में सहायक होंगी। उन्होंने पर्यटन विभाग को डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के लिए शीघ्र गाइड लाइन तैयार करने को कहा।

बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप उपस्थित रहे।

————-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top