हमीरपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिले में शासकीय व गैर शासकीय महाविद्यालयों और विद्यालयों में अब पर्यटन विभाग युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना करेगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय से पच्चीस विद्यार्थी क्लब में शमिल किए जाएंगे। विश्व पर्यटन दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं कराने के साथ ही युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों को पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जाएगा।
जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डाॅ. चित्रगुप्त ने गुरुवार को बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना एवं नवीन अपडेट सूची हेतु विद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है। युवा पर्यटन क्लब के अंतर्गत जनपद की जूनियर कक्षाओं से लेकर ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक विद्यालय से 25 विद्यार्थी शामिल होंगे। उनके साथ क्लब में विद्यालय के दो अध्यापक शामिल रहेंगे। संबंधित विद्यालय में युवा टूरिज्म क्लब का गठन विद्यालय के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया जाना है। युवा टूरिज्म क्लब द्वारा विद्यार्थियों एवं युवाओं को पर्यटन के प्रति जागरूक करना एवं उनके अंदर पर्यटकोचित जिज्ञासाएं उत्पन्न करना है। युवा पर्यटन क्लब के बीच में जनपद के विभिन्न ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों की निबंध प्रतियोगिताएं पेंटिंग प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। युवा पर्यटन क्लब का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने जनपद के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देना और उनके अंदर इसके प्रति रुचि उत्पन्न करना है प्रदेश के समस्त जिलों में युवा पर्यटन क्लब की स्थापना की गई। हमीरपुर के भी विभिन्न स्कूलों में विद्यालय में पर्यटन क्लब की स्थापना की गई है। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को विविध कार्यक्रम के आयोजन युवा पर्यटन क्लब के अंतर्गत किए जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा