धर्मशाला, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों ने चार प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किश्त जारी करने के लिए मुख्यमंत्री और पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस. बाली का आभार जताया है। गौरतलब है कि निगम के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किश्त जोकि एक जनवरी 2023 से लंबित पड़ी थी जारी कर दी गई है। इससे निगम के लगभग 1100 नियमित कर्मचारी लाभान्वित होंगे तथा निगम के खजाने पर 1.50 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
