– केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत ने मुख्यमंत्री धामी से की शिष्टाचार भेंट
– धामी ने पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से कराया अवगत, मांगा सहयोग
देहरादून, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन तेजी से बढ़ा है। इससे फ्लोटिंग पापुलेशन बड़ी संख्या में राज्य में आ रही है। ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग का विस्तार करना नितांत आवश्यक है। इसके समाधान के लिए केंद्रीय सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन के विस्तार की संभावना को देखते हुए नए टूरिस्ट स्पॉट विकसित किए जा रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण