Gujarat

उत्तर गुजरात में मूसलाधार बारिश, कई क्षेत्राें में जलभराव से जन-जीवन प्रभावित

Rain
Rain
Rain

-हिम्मतनगर के प्रांतिज में आठ घंटे में साढ़े 6 इंच बारिश

अहमदाबाद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के बाद अब उत्तर गुजरात में मानसून का कहर बरपा रहा है।सोमवार को सुबह से उत्तर गुजरात के साबरकांठा, बनासकांठा, मेहसाणा और अरवल्ली में जमकर बारिश हुई। इन जिलों के कई क्षेत्राें में जलभराव हाे गया है। इससे सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो गई। सोमवार सुबह 6 बजे से दिन के 2 बजे तक राज्य की कुल 250 तहसीलों में से 193 तहसीलों में बारिश हुई है। निचले क्षेत्रों में जलभराव होने से स्थानीय प्रशासन पानी निकासी की व्यवस्था में जुटा रहा।

साबरकांठा जिले के प्रांतिज में साेमवार काे सुबह 6 बजे से दिन के 2 बजे तक सर्वाधिक साढ़े 6 इंच बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसके अलावा मेहसाणा जिले की विसनगर 6 इंच बारिश हुई है। राज्य में सोमवार को दो-तीन दिनों के विराम के बाद मानसून ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू किया। इस बार उत्तर गुजरात में मूसलाधार बारिश शुरू हुई। अब तक मानसून ने राज्य के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की ओर रुख किया था। मध्य और उत्तर गुजरात में छिटपुट बारिश हो रही थी। सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील में 165 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई जो कि करीब 6.5 इंच है। इसके अलावा जिले की अन्य तहसीलों हिम्मतनगर में 114 मिमी, तलोद में 109 मिमी, इडर में 48 मिमी, खेडब्रह्मा में 40 मिमी, विजय नगर में 39 मिमी, वडाली में 38 मिमी बारिश हुई है। मेहसाणा जिले की विसनगर तहसील में 154 मिमी, मेहसाणा में 138 मिमी, विजापुर में 123 मिमी, जोटाणा में 97 मिमी, वडनगर में 75 मिमी, ऊंझा में 71 मिमी, बेचराजी में 62 मिमी, सतलासणा में 40 मिमी, खेरालु में 39 मिमी बारिश हुई है। महिसागर के लुणावाडा में 118 मिमी, विरपुर में 41 मिमी, बनासकांठा की वडगाम में 115 मिमी, पालनपुर में 59 मिमी, अरवल्ली जिले की मोडासा में 107 मिमी, मेघरज में 92 मिमी, गांधीनगर के मनसा में 94 मिमी, पाटण के संतलपुर में 63 मिमी, वलसाड के कपराडा में 61 मिमी, सूरत शहर में 44 मिमी बारिश हुई है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top