

कानपुर, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए निर्देश के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सड़क सुरक्षा अभियान तहत पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ फूलबाग और पनचक्की स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का जायजा लिया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से खड़े वाहनों को पार्किंग में खड़े करने के निर्देश देने के साथ-साथ संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
शहर के लिए नासूर बनते जा रहे ट्रैफिक जाम से जूझ रहे शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा फूलबाग चौराहा, नरौना चौराहा, बिरहाना रोड व थाना फीलखाना अंतर्गत मल्टीलेवल पार्किंग का जायजा लिया गया। साथ ही चौराहों पर यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख रूप से अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग जैसी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण को दूर व सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। चौराहे और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग-वाहनों की सही पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का अधिकतम उपयोग करने पर ज़ोर दिया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
