Uttar Pradesh

मकर संक्रांति पर गंगा स्नान को लेकर आलाअधिकारियों ने घाटों की परखी व्यवस्थाएं

पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने लिया जायजा
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह जायजा लेते हुए

कानपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की जान-माल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने तमाम तरह की व्यवस्थाएं की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए सोमवार पुलिस उपायुक्त मध्य और पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने घाटों पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों और वॉलंटियर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मकर संक्रांति के दिन शहर के पमुख घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने अटल घाट व परमट घाट का निरीक्षण किया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन से निगरानी, लकड़ी की बाड़, साफ-सफाई, अलाव, रस्से, ट्रैफिक और लाउडस्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी और गोताखोर तैनात किए गए है।

इसी कड़ी में शहर के सबसे प्रमुख और प्राचीन बिठूर घाट में भी पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह और अपर पुलिस आयुक्त विजेंद्र द्विवेदी ने थाना बिठूर क्षेत्र में गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि गंगा स्नान के दौरान मनचलों और शोहदों पर विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए शादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top