Sports

प्रो पंजा लीग के शीर्ष एथलीटों ने गुवाहाटी में असम आर्म रेसलिंग राज्य चैम्पियनशिप में लिया हिस्सा

पीएएफआई की अध्यक्ष प्रीति झंगियानी

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी में असम आर्मरेसलिंग स्टेट चैंपियनशिप में 500 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन पीपुल्स आर्मरेसलिंग एसोसिएशन, असम और पीपुल्स आर्मरेसलिंग फेडरेशन इंडिया (पीएएफआई) द्वारा किया गया था। असम आर्मरेसलिंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन 6, 7 और 8 दिसंबर को किया गया था।

प्रो पंजा लीग (पीपीएल) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीपीएल के कई शीर्ष खिलाड़ियों ने देश के कुछ बेहतरीन आर्म रेसलरों के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिनमें त्रिदीप मेहदी, अमित चौधरी, सिद्धार्थ मालाकार, कानन बोरगोहेन, जगदीश बरुआ, इशान कश्यप और दीपांकर मेश जैसे कुछ उल्लेखनीय नाम शामिल थे।

प्रो पंजा लीग के रार बंगाल टाइगर्स से जुड़े अमित चौधरी ने शीर्ष सम्मान जीता और असम आर्म रेसलिंग स्टेट चैंपियनशिप में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ घोषित किए गए। इसके साथ ही, उन्हें पीएएफआई के तहत आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए भी चुना गया है।

पीएएफआई की अध्यक्ष प्रीति झंगियानी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उनके साथ पीपुल्स आर्म रेसलिंग एसोसिएशन, असम के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, मुख्य संरक्षक पार्थ दत्ता और महासचिव नयन बोरा भी शामिल हुए।

असम में इस खेल के प्रति प्रतिभागियों की भारी संख्या और बढ़ते उत्साह को देखते हुए, प्रीति झंगियानी ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में एथलीटों को भाग लेते हुए देखकर बेहद खुश हैं।

प्रीति ने कहा, यहां इतनी बड़ी संख्या में एथलीटों को देखकर बेहद खुश हूं। असम राज्य में कई प्रतिभाशाली आर्म रेसलर हैं और दर्शकों की बढ़ती संख्या असम में पंजा की लोकप्रियता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा, पीएएफआई और प्रो पंजा लीग पूर्वोत्तर में पंजा को बढ़ावा देने के लिए अधिकतम प्रयास जारी रखेंगे। क्षेत्र के लोग जल्द ही बड़े पैमाने पर इस तरह के और अधिक आयोजनों की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में पंजा की लोकप्रियता बढ़ रही है।

प्रो पंजा लीग और पीएएफआई ने जम्मू-कश्मीर पावर स्पोर्ट्स एसोसिएशन में भी शामिल होकर जम्मू-कश्मीर आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया, क्योंकि उनका उद्देश्य पूरे भारत में आर्म रेसलिंग और इसके एथलीटों को बढ़ावा देने के लिए नए क्षितिज तलाशना है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top