
फिरोजाबाद, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने शनिवार को अवैध हथियार सहित थाना नसीरपुर के टॉप-10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष नसीरपुर राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर थाना नसीरपुर के टॉप-10 अभियुक्त परमाल सिंह उर्फ परमाला पुत्र सूरतराम निवासी ग्राम छैंछापुर थाना नसीरपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से एक अवैध देशी पौनियाँ एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त परमाल सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
