RAJASTHAN

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तीन जगह बढ़ा टोल टैक्स

जयपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक नई सड़क बनाई गई है।

जयपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर से दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ गया है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने रोड का नवीनीकरण करवाने के बाद 18 जनवरी को रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके बाद एक कार ड्राइवर को जयपुर से गुरुग्राम तक जाने के लिए 35 रुपये ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।

एनएचएआई की रिवाइज्ड रेट के मुताबिक ये दरें दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर बढ़ाई गई है। एक कार ड्राइवर को अब दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 रुपये के बजाय 75 रुपए देने होंगे। इसी तरह मनोहरपुर टोल बूथ पर 80 रुपये के बजाय 90 रुपये और शाहजहांपुर टोल बूथ पर 170 रुपये के बजाय 190 रुपये देने होंगे।

जयपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक एनएचएआई ने करीब 155 किलोमीटर की रोड का रेनोवेशन किया था। रेनोवेशन का काम पूरा होने के बाद एनएचएआई ने टोल की दरों को पिछले साल 18 दिसंबर को बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया, लेकिन किसी कारण से उसे रोक दिया था। अब एक महीने बाद इसे लागू करने का फैसला किया गया है।

इस नेशनल हाईवे का कंसेशन पीरियड अप्रैल 2021 में पूरा हो चुका है, लेकिन उसके बाद हाईवे पर रखरखाव और नए फ्लाइओवर कंस्ट्रक्शन के नाम पर एनएचएआई ने टोल की वसूली को जारी रखा है, जबकि टोल की दरों को नियमानुसार समीक्षा किया जाना चाहिए था।

टोल कंसेशन पीरियड वह होता जिसमें हाईवे का निर्माण करने वाली फर्म हाईवे के निर्माण की लागत, अपना लाभांश और कंसेशन पीरियड के दौरान होने वाले रखरखाव का पैसा टोल से वसूल करती है। कंसेशन पीरियड में टोल वसूलने के बाद हाईवे को सरकार को सौंप दिया जाता है।

जयपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक नई सड़क बनाई गई है।

जयपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक नई सड़क बनाई गई है।

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक साल पहले तक ट्रैफिक लोड 1.10 लाख पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) से भी ज्यादा था। साल 2023 में एक्सप्रेस-वे शुरू होने और पुराने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सड़क खराब होने के कारण ये लोड घटकर अप्रैल 2024 तक 80 हजार पीसीयू से भी कम हो गया था। पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के पहले सप्ताह में यहां लोड वापस बढ़कर 96 हजार पीसीयू से ज्यादा हो गया है। यानी करीब 20 फीसदी ट्रैफिक वापस बढ़ गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top