जम्मू,, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के चिनैनी नाशरी टोल प्लाजा पर बीते छह माह में टोल टैक्स को दो गुणा से भी अधिक बढ़ा दिया जिससे आम लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ा है। चिनैनी नाशरी टोल पर पहले छोटे वाहनों से एक साइड के 80 रूपये लिए जाते थे जबकि बाद में इसे बढ़ाकर 165 रूपये किया गया अब इसे फिर से बढ़ाकर 185 रूपये कर दिया है। इसी प्रकार अन्य वाहनों की बात करें तो एलसीवी और मिनी बस का टैक्स 300 रूपये, टू एक्सल बस व ट्रक का 630 रूपये, थ्री एक्सल कमर्शियल वाहन 690 रूपये, सिक्स एक्सल वाहनों का टैक्स 990 रूपये और सात व इससे अधिक के एक्सल वाले वाहनों का एक साइड का टोल टैक्स 1205 रूपये कर दिया गया है। ऐसे में वाहन चालकों में इसे लेकर खासा रोष है जबकि इस पर तो आम आदमी पार्टी के एक मात्र विधायक मेहराज मलिक ने भी ऐतराज जताया है और कहा कि जब गाड़ियों से रोड टैक्स वसूला जा रहा है तो अब टोल टैक्स क्यों लिया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता