जौनपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । तीन बच्चे अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। पीड़ित बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी से अपने और बच्चों को जान का खतरा बताया है। उन्होंने बताया कि पत्नी बिना बताये कुछ दिन पूर्व घर से कहीं चली गयी थी। अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुझे व मेरे बच्चों को मरवा सकती है।पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस उपाधीक्षक से की है।
जानकारी के मुताबिक आदेश सेठ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र ताड़तला कॉलोनी के निवासी है। पति का आरोप है कि उनकी पत्नी का वाराणसी के किसी युवक से पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 13 जुलाई को बिना बताए लाखों के जेवर व रुपये लेकर घर से कहीं चली गयी थी। 18 जुलाई को अपने बहन के लड़के के साथ वापस आयी है। तब से मेरे बच्चे घबराए हुए हैं। पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुझे व मेरे बच्चों की हत्या करा सकती है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया है।
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला