Uttar Pradesh

आज का बजट प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि एवं तरक्की का दूरदर्शी दस्तावेज : नन्दी

मंत्री नंदी

-यूपी को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा बजट : नन्दी

प्रयागराज, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए 8,08,736 करोड़ रूपए के ऐतिहासिक बजट पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि आज का बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।

मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास की दृष्टि से यह बजट ऐतिहासिक है। बुनियादी सुविधाओं के विकास से लेकर वृहद स्तर की अवस्थापना परियोजनाओं की विस्तृत रूपरेखा बजट में समाहित है। समस्त परियोजनाओं हेतु समुचित राशि का आवंटन बजट के समावेशी स्वरुप को प्रतिविम्बित करता है।

प्रस्तुत बजट उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता की खुशहाली, समृद्धि एवं तरक्की का ठोस एवं दूरदर्शी दस्तावेज है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आवंटित धनराशि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगी।

यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को एक नई मजबूती प्रदान करेगा। इस बजट की बुनियाद पर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश एक नई ऊर्जा एवं नई रफ्तार के साथ निर्धारित आर्थिक व जनहित के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का प्रत्येक प्रदेशवासी की ओर से कोटिशः आभार व अभिनन्दन।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top