
जयपुर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट-2024 परीक्षा का आज दूसरा दिन है, जिसमें 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को परीक्षा केवल एक पारी में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच की गई। महिलाओं की ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे अतिरिक्त बटन तक हटवा दिए गए। अजमेर के एक परीक्षा केंद्र पर एक महिला अभ्यर्थी की नोज पिन (लौंग) न निकलने पर उस पर टेप चिपका दिया गया। कई अभ्यर्थी देरी से पहुंचने के कारण पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आए और भावुक होकर परीक्षा में बैठने की गुहार लगाते दिखे।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड जोड़ा गया है, जिसे स्कैन करते ही अभ्यर्थी की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है। पहली बार डमी अभ्यर्थियों पर रोक लगाने के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक अपनाई गई है। यदि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड की तस्वीर से उसका लाइव फोटो मेल नहीं खाता, तो उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है।
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। बीमार और दिव्यांग परीक्षार्थियों की ज्वेलरी तक उतरवाई जा रही है। उदयपुर में परीक्षा केंद्रों पर डॉक्युमेंट चेकिंग के साथ फेस स्कैनिंग और बायोमैट्रिक जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
