जयपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अंतरिक्ष में आज महत्वपूर्ण खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। इस दिन वर्ष का सबसे छोटा दिन (राजधानी में अवधि 10 घंटे, 18 मिनट और 18 सेकंड) के साथ ही सबसे लंबी रात (13 घंटे, 41 मिनट, 42 सेकंड) होगी। यानी दिन और रात में 3 घंटे, 23 मिनट का अंतर होगा। इस विंटर सोलस्टाइस को मसीही समाज और बौद्ध धर्म के यिन और यांग पंथ से संबंधित लोग एकता और समृद्धि को बढ़ावा देने का दिन मानते हैं।
ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पृथ्वी का उत्तरी धुव्र सूर्य से सबसे दूर और दक्षिणी ध्रुव सबसे नजदीक रहेगा। साथ ही सूर्य मकर रेखा से लंबवत होगा और कर्क रेखा को तिरछा स्पर्श करेगा। इस कारण सूर्य इस दिन शीघ्र अस्त होगा। इसके बाद से दिन की अवधि में इजाफा होगा, रातें छोटी होने लगेंगी। 25 दिसंबर से दिन बड़े और रातें छोटी होती जाएगी। वहीं, 21 मार्च और 23 सितंबर में दिन रात बराबर होगी। इसी तरह 21 जून को दिन सबसे बड़ा और रात सबसे छोटी होगी।
साल में चार दिनों का विशेष महत्व
डॉ. मिश्रा ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार 21 दिसंबर का दिन विशेष है, क्योंकि इस दिन साल की सबसे लंबी रात होगी। दिन और रात में 3 घंटे, 23 मिनट का अंतर होगा। इसी के साथ सायन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा। जबकि निरयन सूर्य 14 जनवरी संक्रांति पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)