Maharashtra

आज कल्याण में 4बजे ऑपरेशन मॉक ड्रिल,अफवाहों से सतर्क रहें -ठाणे डीएम

मुम्बई, 7 मई ( हि. स. ) । केंद्रीय गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों की जांच के लिए 7 मई 2025 को शाम 4 बजे ठाणे जिला के कल्याण में मैक्सी मैदान, रामबाग लेन, नूतन हाई स्कूल के सामने, कार्णिक रोड, कल्याण शहर में “ऑपरेशन अभ्यास” नामक एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। ठाणे जिला कलेक्टर एवं नागरिक सुरक्षा बल नियंत्रक अशोक शिंगारे ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, अफवाहों पर विश्वास न करें तथा दिए गए निर्देशों का पालन करें। इस मॉक ड्रिल के दौरान सरकार से निर्देश मिलने के बाद नागरिक सुरक्षा बल सायरन बजाकर नागरिकों को खतरे से आगाह करेगा।उन्होंने कहा कि नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए, अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए तथा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। नागरिक सुरक्षा बल के उप नियंत्रक विजय जाधव और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ध्यान रखें कि मॉक ड्रिल केवल तैयारी का एक हिस्सा है और कोई वास्तविक आपदा नहीं घटित हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top