Uttar Pradesh

वाराणसी में ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’ का आगाज, दो माह तक चलेगा अभियान

89a9b4c969d2ad6a5a16f49a46cd2766_1398521899.jpg

वाराणसी,24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार से ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’ की शुरुआत हुई। कैंट भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भेलूपुर स्थित एसवीएम राजकीय चिकित्सालय से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान जनपद में 24 सितम्बर से शुरू होकर अगले दो माह तक चलाया जाएगा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को अभियान में प्रतिभाग करने एवं शत प्रतिशत सफल बनाने आह्वान किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि दो माह तक चलने वाले ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’ में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अभियान में ‘तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान’ को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त परिसर किया जाएगा। तम्बाकू सेवन उत्पादों के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर कोटपा अधिनियम पर ज़ोर दिया जाएगा। तम्बाकू मुक्त ग्राम को लेकर ग्रामीण स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार – प्रसार पर भी ज़ोर दिया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग 23 प्रतिशत युवाओं (13 से 15 वर्ष) के द्वारा धुआंरहित एवं धुंआसहित अनेक रूपों में तम्बाकू उत्पादों का उपभोग किया जा रहा है। साथ ही ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे 2016-17 के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग कुल 35.5 प्रतिशत वयस्कों द्वारा धूम्ररहित एवं धूम्रसहित अनेक रूपों में तम्बाकू उत्पादों का उपभोग किया जा रहा है, जो चिन्ता का विषय है। नोडल अधिकारी डॉ. वाईबी पाठक ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का संदेश दिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top