HimachalPradesh

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का आयोजन, जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य

नाहन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का आयोजन 24 सितंबर से 23 नवंबर तक किया जा रहा है। इस दौरान जिला भर के सभी स्कूलों, कॉलेजों और पंचायत घरों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। युवा वर्ग और आम जनमानस को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर अजय पाठक ने बताया कि 60 दिन तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसके तहत तम्बाकू मुक्त शिक्षा संस्थानों की अनुपालन दर बढ़ाना, तम्बाकू मुक्त गांव के लिए प्रयास करना, कोप्टा 2003, पीईसीए 2019, और इलेक्ट्रिक सिगरेट निषेध अधिनियम के प्रवर्तन को बढ़ाना, तथा सोशल मीडिया पर सहभागिता को प्रोत्साहित करना शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top