RAJASTHAN

तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक- डा. गर्ग

तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक - डा. गर्ग

धौलपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला धौलपुर द्वारा गुरुवार को युवाओं में तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. आरएस गर्ग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यशाला में डा. गर्ग ने कहा की युवा वर्ग में तम्बाकू का सेवन का बढ़ता चलन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। देश में बढ़ रहे कैंसर रोगियों का मुख्य कारण तम्बाकू का सेवन ही है। बेहतर स्वास्थय तथा स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से युवाओं में जागरुकता का संचार होता है।

रेडक्रॉस के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि युवा वर्ग में तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए जागरुकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला में जिले भर से 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। रेडक्रॉस के माध्यम से भविष्य में भी ऐसी जागरुकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में युवाओं को शपथ दिलाते हुए तम्बाकू सेवन न करने एवं अपने दस साथियों को तम्बाकू सेवन न करने के लिए प्रेरित करने का आव्हान भी किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. प्रज्ञादीप वर्मा, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष माहिर हसन रिज़वी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी विमल भार्गव सहित अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top