धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत 13 नवंबर को जन जागरुकता अभियान का आयोजन रासेया शिविर ग्राम दर्री-खरेंगा में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम हुआ।
जन जागरुकता अभियान के तहत विशेष रूप से रासेयो शिविर ग्राम दर्री में किया गया। शिविर में तंबाकू सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों, खतरनाक बीमारियों से होने वाले मौत जैसे मुख का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, बीपी, शुगर, हृदयाघात से प्रति वर्ष 12 लाख लोगों की मौत होती है। इसलिए तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करना चाहिए। डा प्रिया कंवर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला धमतरी ने कहा कि इससे बहुत से नुकसान होते हैं, जैसे आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक, नुकसान होता है। नशे के व्यापक रूप सेवन को देखते हुए शहर में कोटपा एक्ट का पालन करने के लिए चालानी कार्यवाही की जा रही है। धूम्रपान से दूर रहने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। डा एमए नसीम नोडल अधिकारी ने बताया गया कि यह जागरूकता अभियान 110 स्कूल, कालेज में चलाया जाना है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार, तेजेंद्र साहू, भागेश्वर लोधी व अन्रू मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा