Uttar Pradesh

टीबी की रोकथाम के लिए नवीन दवाइयां एवं उपकरण तैयार करने होंगे : डाॅ. वेद प्रकाश

डा. वेद प्रकाश

लखनऊ, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । क्षय रोग (टीबी) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। यह बीमारी दुनिया भर में लोगों की मृत्यु का 13वां प्रमुख कारण है। अनुमानित रूप से दुनिया भर में 1 करोड़ लोग वर्ष 2020 में टीबी से संक्रमित हुए हैं, इनमें 11 लाख बच्चे हैं। विश्व में टीबी के सबसे ज्यादा मामले भारत देश में पाये जाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक भारत में पूरे विश्व के लगभग एक चौथाई टीबी के सक्रिय रोगी हैं। यह जानकारी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. वेद प्रकाश ने दी।

डाॅ. प्रकाश ने (Udaipur Kiran) काे रविवार बताया कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं प्रसार को रोकने के लिए नवीन अनुसंधान करने हाेंगे। जिनसे नवीन दवाइयां एवं उपकरण तैयार किए जाए और इस राेग से निपटा जा सके।

उन्हाेंने बताया कि जिस तरह से पूरे विश्व में कोविड के प्रसार को समाप्त करने के लिए एक जुटता के साथ प्रयास किये गये हैं, उसी एक जुटता के साथ हमें टीबी जैसी गम्भीर बीमारी के प्रसार को भी खत्म करना होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक टीबी के प्रसार को 80 प्रतिशत एवं इस राेग से होने वाली मृत्यु को 90 प्रतिशत कम किया जा सके।

——————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top