Uttar Pradesh

हिन्दुओं को संगठित करने को युवाओं ने ली सशस्त्र संन्यास दीक्षा : मधुराम शरण शिवा

सभी हिन्दुओं को संगठित करने को युवाओं ने ली सशस्त्र संन्यास दीक्षा

कानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । समर्थ हिन्दू, सशक्त हिन्दू, सशस्त्र हिन्दू बनाने का संकल्प लेकर सभी हिन्दुओं को संगठित करने का प्रण इन युवा संन्यासियों ने लिया है। यह बात मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर पनकी धाम में शिवशक्ति अखाड़े द्वारा आयोजित सशस्त्र संन्यास दीक्षा वृत्ति संस्कार को संबोधित करते हुए शिवशक्ति अखाड़ा प्रमुख श्री मधुराम शरण शिवा ने कहा ।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों का इतना डर हिन्दुओं के मन में बैठाया गया है कि मीडिया तक उनको मुस्लिम संबोधित करने से बचती है उन्हें वर्ग विशेष समुदाय विशेष का संविधान देकर समाचार प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया में चलते हैं। मुस्लिमों द्वारा दंगा फसाद करते समय पुलिस भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए उल्टा पीड़ित हिन्दुओं पर ही लाठीचार्ज करती है, और मौलवी काजियों को गुलाब के फूल देकर मुस्लिमों से शांति की अपील करती है। आखिर कब तक तक हिंदू ऐसे ही डराए धमकाए काटे जाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता कि ‘ शस्त्रमेव जयते ‘ का पालन करते हुए हिन्दू युवाओं को शस्त्र धारण करना होगा, शस्त्र धारण करने से ही शास्त्र की धर्म की रक्षा होगी, धर्म की रक्षा होगी तो राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। इस चेतना को जगाने का कार्य यह संन्यासी करेंगे।

यह जानकारी देते हुए शिव शक्ति आर्मी के मीडिया प्रभारी पीयूष ने बताया कि मंगलवार को हिन्दू समाज की 21 विभिन्न जातियों के 30 साहसी युवाओं ने शिव शक्ति आर्मी प्रमुख मधुराम शरण शिवा के नेतृत्व में सशस्त्र संन्यास दीक्षा ली। समर्थ हिन्दू, सशक्त हिन्दू, सशस्त्र हिन्दू बनाने का संकल्प लेकर सभी हिन्दुओं को संगठित करने का प्रण इन युवा संन्यासियों ने लिया है।

श्री मधुराम शरण शिवा ने बताया कि आगामी 25 अक्टूबर को बाबा आनंदेश्वर धाम परमट में पूजन कर यात्रा आरम्भ करेंगे, हर जिले हर नगर में जाएंगे, वहां पर 5 प्रकार की बैठकों का आयोजन किया जाएगा, पहली बैठक सभी हिन्दू जाति प्रमुखों से होगी, दूसरी बैठक लाइसेंस शस्त्रधारियों से होगी, तीसरी बैठक नगर की सभी रामलीला समिति गणेश उत्सव समितियों से होगी, चौथी बैठक 18 – 30 वर्ष की बहनों की, तथा पांचवी बैठक 18 – 30 वर्ष के भाइयों के साथ होगी। शीघ्र ही आगे पूरे भारतवर्ष में इसका प्रसार होगा।

इस मौके में पुणे से कालीचरण महाराज, पंजाब से साध्वी प्रियंका दीदी, चित्रकूट से पूज्य मदन गोपाल,पनकी महंत पूज्य कृष्ण दास महाराज , पंडित शिवा कांत महारा, मुख्य वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने भी हिन्दू चेतना का जागरण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top