Chhattisgarh

महानदी को संवारने श्रमदान करने नगरी में उमड़े लाेग

श्रमदान कर सफाई करते हुए लोग।

धमतरी, 23 मई (Udaipur Kiran) । अभियान मां के तहत नगरी में महानदी को संवारने शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में जनसमुदाय उमड़ा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर महानदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की।

जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने कहा कि जिला प्रशासन के पहल पर यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है। बड़े ही सौभाग्य की बात है कि लाखों लोगों को जीवन देने वाली महानदी को संवारने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन की इस मुहिम में अधिक से अधिक लोग जुड़ें और इस अभियान को अंजाम तक पहुचाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने इस कार्य में क्षेत्रवासियों द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत कुछ दिनों पहले मंदिर से की गई। फरसियां और सामतरा में यहां के लोगों द्वारा श्रमदान कर जो महानदी को स्वच्छ करने का काम किया गया है, वह सराहनीय है। महानदी के उद्गम स्थल को संवारने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, इसके तहत् महानदी में लाईनिंग, विद्युत, सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, बोटिंग, रोपवे आदि कार्य किये जाएंगे। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत सिंह छाबड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, एसपी सूरजसिंह परिहार, डीएफओ कृष्ण जाधव, एसडीएम प्रीति दुर्गम, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस के जवान, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, स्काउट-गाईड समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कुंड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

निस्तारी सुविधा प्रदान करने के लिए महामाई मंदिर परिसर के समीप कुुंड निर्माण के लिए आज जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा सहित कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसपी सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ कृष्ण जाधव के अलावा पूर्व विधायक पिंकी शिवराज ध्रुव, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि यह भूमि वन विभाग की है, जिसका पट्टा ग्राम समिति को दिया गया है। मंदिर परिसर में निर्मित कुंड का उपयोग आमजनों द्वारा निस्तारी के लिए किया जाता है। इस कुंड के बन जाने मंदिर के अंदर के कुंड को उपयोग में नहीं लाया जाएगा। इस मौके पर उपस्थितों ने महानदी बचाने की शपथ भी ली।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top