
पलवल, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरुवार को हरियाणा के खेल एवं युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम के मार्गदर्शन में संचालित आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की गई। ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत पलवल शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मीनार गेट के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
नुक्कड़ नाटक में स्थानीय कलाकारों ने जनसामान्य को स्वच्छता के महत्व, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त समाज, सार्वजनिक स्थानों की सफाई और व्यक्तिगत जिम्मेदारी जैसे विषयों पर रोचक एवं प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से जागरूक किया। यह पहल लोगों को न केवल स्वच्छता के प्रति सचेत कर रही है, बल्कि उन्हें इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी कर रही है। इस नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को यह समझाया गया कि वे अपने घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में जिला पलवल को शीर्ष स्थान दिलाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
नगर परिषद पलवल नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व ट्रस्ट की इस अनूठे प्रयास की सराहना की और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की शपथ भी ली। उन्होंने शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में पलवल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए कृतसंकल्प है। आप सबके सहयोग से शहर और भी साफ-स्वच्छ बनाने का कार्य करेंगी। उन्होंने इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए और भी समाज सेवी संगठनों को आगे आने का भी आह्वान किया।
आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक हिमांशु भट्ट ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। आज के कार्यक्रम में कलाकार के रूप में दिवांशु, धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार, संदीप दास, खुशी अहमद ने अपनी कला के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हिंट क्लब फाउंडेशन, युथ वॉइस फाउंडेशन, आरम्भ एक नई शुरुवात क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
