भोपाल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत स्वच्छतम वार्ड प्रतिस्पर्धा के लिए निर्धारित मानकों की जानकारी चयनित वार्डों के पार्षदों के साथ एक बैठक आहूत की और भोपाल शहर को स्वच्छतम शहर बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा में अपने-अपने वार्डों का बेहतर प्रदर्शन करने का आव्हान किया साथ ही बैठक में पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिस्पर्धा के मानकों एवं प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
स्वच्छ सर्वेक्षण में इस प्रतिस्पर्धा के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं साथ ही वार्डों में स्वच्छता के विभिन्न घटकों के लिए 100 अंक निर्धारित हैं। प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वार्ड को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में प्रतियोगिता हेतु चयनित 24 वार्डों के पार्षद के अलावा अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्वच्छतम वार्ड प्रतिस्पर्धा हेतु निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार स्वच्छता संबंधी कार्यों,गतिविधियों के लिए अंक निर्धारित किये गए हैं जिनमें घरों,परिसरों से पृथक्कीकृत कचरा एकत्रीकरण, थोक कचरा उत्सर्जक रहवासी संघ,आवासी परिसरों में गीले कचरे की कम्पोजिटिंग अथवा बायो मैथेनाइजेशन प्रक्रिया, धूल रहित ग्रीनरी, वार्ड के समस्त दुकानों, बाजारों आदि में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग,सामग्री को प्रतिबंधित करना और इसके विकल्प को बर्तन बैंक,थैला बैंक आदि के माध्यम से उपलब्ध,प्रोत्साहित करना, वार्ड में खुले में कचरा,यूरिनेशन,शौच से व पालतू जानवरों के मल से मुक्ति और वार्ड में सूचकांक संदेश दीवारों, चौराहों पर विरासत व सांस्कृतिक सौन्दर्यता परिलक्षित करने वाली पेटिंग, वार्ड के सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों का गूगल मेप पर अपलोड होना व सभी शौचालयों का व्यवस्थित व सुचारू रूप से क्रियाशील एवं वाटर प्लस प्रोटोकाल के अनुसार संचालित होना, वार्ड में सीएंडडी वेस्ट की ढेरियां न होना, वार्ड में हर माह कम से कम एक जीरो वेस्ट इवेंट का आयोजन, वार्ड में स्वच्छता चैम्पियन का सम्मान समारोह आयोजन तथा वार्ड में स्वच्छ स्कूल, रहवासी संघ, स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ होटल, स्वच्छ सरकारी संस्थान तथा स्वच्छ अस्पताल में से कम से कम दो श्रेणियों में स्वच्छ रैकिंग का आयोजन सम्मिलित हैं।
स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के तहत स्वच्छता का मूल्यांकन हेतु तीन से पांच सदस्यीय ज्यूरी द्वारा किया जायेगा। ज्यूरी में वार्ड पार्षद, रहवासी संघ के प्रभावशाली सदस्य, स्वयंसेवी संस्था, स्कूल, कालेज, हास्पिटल, मार्केट एवं टेªडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि व कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ सदस्य के रूप में रहेंगे। पारदर्शिता/निष्पक्षता के दृष्टिगत के लिए निर्णायक दलों का दूसरे वार्डों में मूल्यांकन किए जाने का भी प्रावधान है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हर माह महापौर द्वारा तीन वार्डों को श्रेष्ठ स्वच्छता वाले वार्ड के रूप में घोषित किया जायेगा और वर्ष के अंत में प्रत्येक माह के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वार्ड को नगर स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा।
————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा