रोहतक, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) ।। गणित के शिक्षकों के कौशल को निखारने और उनकी शैक्षिक दक्षता को विकसित करने के उद्देश्य से एमडीयू के गणित विभाग और एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राधाकृष्णन सभागार में मैथेमेटिक्स टीचर्स ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि गणित के बिना विज्ञान की परिकल्पना नहीं की जा सकती। आज जरूरत है शिक्षक गणित को रोचक बनाएं, गणित के प्रति विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाएं तथा गणित बारे विद्यार्थियों की समझ विकसित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी गणित विषय पर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि गणित से डरने की नहीं, अपितु गणित सीखने तथा आत्मसात करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने स्कूल स्तर पर गणित को आसान और रुचिकर बनाने पर बल देने की बात भी कही और इस दिशा में विश्वविद्यालय का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। कुलपति ने कहा कि गणित के प्रति विद्यार्थियों की नकारात्मक धारणा को बदलने के लिए शिक्षकों को अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाना होगा। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तजेजा ने कहा कि गणित को जितना पढ़ेगें, प्रैक्टिस करेंगे, उतना दिमाग विकसित होगा। एससीईआरटी हरियाणा के ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील बजाज गणित को सरल और रोचक बनाने के तरीके और विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रभावी शैक्षिक वातावरण तैयार करने बारे विस्तार से व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बच्चों में ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी स्किल्स डेवलप करना जरूरी है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान, प्रो. विवेक साहू, प्रो. जितेंद्र सिंह सिक्का, मंजीत मलिक, प्रो. दलीप सिंह, प्रो. राजीव कुमार, रेणु खत्री, डॉ. सविता राठी, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. मोनिका सांगवान, डॉ. अंजू पंवार, डॉ. सुनीता अहलावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल