Chhattisgarh

सपनों को पूरा करने के लिए सही प्रयास व उद्देश्य का होना जरूरी : अजय चंद्राकर

कन्या स्कूल कुरूद में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन करते हुए अतिथि।

धमतरी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुरूद स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में नौ नये कमरों का भूमिपूजन 16 अक्टूबर को किया गया। इन अतिरिक्त कक्षों का निर्माण रायपुर कैपिटल राउंड टेबल 241 द्वारा किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष प्रतीक बेरिवाल ने बताया कि, संस्था प्रमुख रूप से शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर इस स्कूल में आठ अतिरिक्त कक्षों का निर्माण करने का निर्णय लिया है, जिसकी लागत लगभग 60 लाख रुपये की होगी। ये अतिरिक्त कक्ष आधुनिक स्तर के कक्ष होंगे, जिनमें सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, यह समय महिला शक्ति का समय है। यहां बैठी बेटियां किसी से कम नहीं है। आगे बढ़ने के लिए असाधारण प्रतिभा की आवश्यकता होती है, जिस दिन आप अपने आप में असाधारण प्रतिभा पैदा कर लेंगे, आपको किसी रोजगार की आवश्यकता नहीं होगी। कुरूद में शैक्षणिक संस्थाओं की कमी नहीं है तथा भविष्य में और भी अनेक शैक्षणिक संस्थायें खुलेंगी। अब समय आ गया है कि परम्परागत शिक्षा से हटकर हम तकनीकी शिक्षा की ओर अग्रसर होवें। हम सभी अपने भविष्य को लेकर सपने देखते हैं, लेकिन सपनों को पूरा करने के लिए सही प्रयास और उद्देश्य का होना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि स्कूल पुराना और जर्जर हो चुका है, दुर्घटना से बचने के लिए आठ कमरे बन रहे हैं। यह क्लासरूम मापदंडों के अनुरूप बनाया जाएगा। उन्होंने बालिकाओं काे आह्वान करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी मौका तलाशें। कोई भी विधा या कला में टाप लेबल पर रहेंगे तो, आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएंगे। समाज और व्यवस्था को कोसना आसान है, किन्तु हम समाज के लिए क्या कर सकते हैं, यह सोचना दुर्लभ गुण है। इस मौके पर स्कूल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किया। साथ ही स्कूल निर्माण करने वाली स्वयं सेवी संस्था को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कलेक्टर नम्रता गांधी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले, स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top