CRIME

जेल जाने से बचने के लिए दुष्कर्मी ने पीड़िता से की शादी, अब दहेज उत्पीड़न में केस दर्ज

रिश्तेदार भाई पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, चार पर रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की एक युवती से अमरोहा के युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित ने जेल जाने से बचने के लिए उससे शादी कर ली। अब आरोपित दहेज में कार और पांच लाख रुपये मांग कर रहा है। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को घर से निकाल दिया। थाना सिविल लाइन प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि बुधवार को मामले में आरोपित पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सिविल लाइंस क्षेत्र के एमडीए कालोनी निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अमरोहा के रहरा क्षेत्र निवासी युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी पांच साल तक उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में आरोपी और उसके परिजनों ने शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ 14 दिसंबर 2023 को सिविल लाइंस थाने में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद आरोपित ने जेल जाने से बचने के लिए 16 दिसंबर 2023 को मंदिर में शादी कर ली थी। बीती 5 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर शादी रजिस्टर्ड भी हो गई। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद गई ही में आरोपित और उसके परिजन दहेज कार और पांच लाख रुपये की मांग उसे करने लगे। मांग न पूरी होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top