HimachalPradesh

हिमाचल : सैलानियों को लुभाने के लिए पर्यटन निगम के होटलों में 40 फीसदी तक छूट

शिमला में सैलानी

शिमला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के दीदार के लिए हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी हैं। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (सरकारी उपक्रम) ने सैलानियों को रिझाने के लिए बड़ी घोषणा की है। निगम ने अपने होटलों में ठहरने वाले सैलानियों को 10 से 40 फीसदी तक की छूट देने का फैसला लिया है। इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार की ओर से आदेश जारी हुए हैं। इसके मुताबिक पहली नवंबर से 20 दिसंबर तक निगम केे 53 होटलों में कमरों की बुकिंग पर छूट मिलेगी। 37 होटलों में 20 फीसदी छूट, 13 होटलों में 30 फीसदी छूट और एक-एक होटल में 10 फीसदी, 25 फीसदी व 40 फीसदी छूट मिलेगी।

इन होटलों में 20 फीसदी की छूट

पर्यटन निगम के होटल हमीर, रोहड़ू के चांशल, चंबा के होटल इरावती, चिंतपूर्णी हाइटस, होटल बघाल, होटल ज्वालाजी, स्वारघाट के हिल टॉप, रामपुर के बुशैहर रिजेंसी, धर्मशाला के कुणाल, होटल शिवालिक, पांवटा साहिब के होटल यमुना, पालमपुर के द न्यूगल होटल, पोंग बांध में कैपिंग स्थल, होटल चंपक, खड़ापत्थर में होटल गिरीगंगा, पालमपुर में होटल टी-बड, चामुंडाजी में यात्री निवास, कसौली में होटल रोमन, धर्मशाला में होटल धौलाधार और कश्मीर हाउस, सराहन में होटल श्रीखंड, जोगिंदरनगर में होटल उहल, खज्जियार के होटल देवधर, बरोग में होटल पाइनवुड, शिमला में होटल पीटरहॉफ, होटल रेणुकाजी, मैक्डोलगंज में होटल क्लब हाउस, राजगढ़ टूरिस्ट इन, भरमौर के होटल गौरीकुंड, केलांग के होटल चंद्रभागा, क्यारीघाट के मेघदूत, चायल के होटल पैलेस, मनाली के होटल रोहतांग मनालसू और कल्पा के किन्नर कैलाश में 20 फीसदी छूट रहेगी। मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10 फीसदी की छूट दी गई है।

इन होटलों में 30 फीसदी की छूट

कसौली के रोस कॉमन, होटल नूरपुर, चिंदी के होटल ममलेश्वर, नगर में होटल कुंजम और होटल कैस्टल, कुल्लू के सिल्वरमून और सरवरी होटल, नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के मणिमहेश और गीतांजलि, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटल, मनाली के होटल हडिंबा कॉटेज और फागू के एप्पल ब्लॉसम में 30 फीसदी छूट दी गई है।

मनाली के इस होटल में 40 फीसदी छूट

मनाली के होटल लॉग हट्स में रूकने पर सैलानियों को 40 फीसदी छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा शिमला में होलीडे होम में 25 फीसदी की छूट दी गई है।

निगम के तीन होटलों में कोई छूट नहीं

पर्यटन निगम ने अपने तीन होटलों में कोई छूट नहीं दी गई है। इनमें लाहौल-स्पीति जिला के काजा के स्पीति, मंडी जिला में सुंदरनगर के सुकेत और शिमला का विल्ली पार्क होटल शामिल है।

लवी और रेणुका मेले के दौरान दो होटलों में छूट नहीं

11 से 15 नवंबर तक लवी और रेणुका मेले के दौरान होटल बुशैहर रिजेंसी और रेणुकाजी होटल में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

विंटर सीजन में बर्फबारी को देखने उमड़ते हैं सैलानी

विंटर सीजन में शिमला, मनाली, डल्हौजी, मैक्लोडगंज में बर्फबारी की चाह में भारी तादाद में सैलानी उमड़ते हैं। दिसंबर के महीने में हिमाचल के हिल्स स्टेशनों पर अक्सर बर्फबारी होती है। मौजूदा समय में प्रदेश में सैलानियों की तादाद में आई गिरावट को देखते हुए निगम ने अपने होटलों में ये छूट देने का फैसला लिया है।

बता दें कि प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बहुत कम सैलानियों ने प्रदेश का रूख किया। इससे पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान हुआ। हालांकि इस महीने प्रमुख पर्यटन स्थलों में सैलानियों का उमड़ना शुरू हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top