Maharashtra

टीएमसी मेडिकल कालेज छात्रा तन्वी एशियन वॉटरपोलो चैंपियन शिप में

Tmc medical student at Asian water polo

मुंबई ,26मार्च ( हि . स.) ।ठाणे नगर निगम के राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज और छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा तन्वी मुल्ये का चयन 11वीं वाटर पोलो एशियाई चैम्पियनशिप शिविर के लिए हुआ है। शिविर में देशभर से चयनित 25 खिलाड़ियों में से अक्टूबर 2025 में होने वाली वाटर पोलो एशियन चैंपियनशिप के लिए संभावित टीम का चयन किया जाएगा। तन्वी फिलहाल बेंगलुरू में चल रहे एक महीने के शिविर में भाग ले रही हैं।

तन्वी वाटर पोलो की शौकीन हैं और उन्होंने 2019 से विभिन्न जूनियर और सीनियर श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर के खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। उन्हें 2023 में भुवनेश्वर में आयोजित अंडर-20 अंतर्राष्ट्रीय वाटर पोलो प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने का अवसर भी मिला।

अपने माता-पिता के प्रोत्साहन से, उनमें छोटी उम्र से ही वॉटर पोलो खेल के प्रति जुनून विकसित हो गया। साथ ही, अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने NEET परीक्षा में शामिल होकर शैक्षणिक वर्ष 2023 में ठाणे नगर निगम के राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले लिया। राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों ने भी उन्हें अत्यंत कठिन एमबीबीएस पाठ्यक्रम को पूरा करते हुए वाटर पोलो का अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

कॉलेज के डीन राकेश बारोट ने बताया कि यह गर्व की बात है कि राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्र का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। उन्होंने तन्वी को शिविर सफलतापूर्वक पूरा करने और टीम में चयनित होने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top