West Bengal

डी-कंपनी के नाम पर पार्टी नेता को धमकी को लेकर टीएमसी ने बंगाल पुलिस को दिया अल्टीमेटम

कोलकाता, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने राज्य पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। यह चेतावनी इंग्लिशबाजार नगर पालिका के चेयरमैन और पूर्व मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी को डी-कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति के नाम पर मिली रंगदारी की धमकी के बाद दी गई है।

मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और मालतीपुर से विधायक अब्दुल रहीम बॉक्सी ने कहा कि अगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो पार्टी कार्यकर्ता जवाब देने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा, इंग्लिशबाजार नगर पालिका के हमारे पार्षद दुलाल सरकार की पिछले महीने दिनदहाड़े हत्या हो या फिर चौधरी को मिली रंगदारी की धमकी, इन घटनाओं के पीछे गहरी साजिश है। पुलिस जांच कर रही है और मुझे उम्मीद है कि दोषियों को पकड़ा जाएगा लेकिन अगर पुलिस इसमें नाकाम रही तो हमारे कार्यकर्ता खुद इन साजिशकर्ताओं को कुचल देंगे। वे चुप नहीं बैठेंगे।

शुक्रवार को चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सुबह उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें खुद को डी-कंपनी का प्रदीप बताने वाले शख्स ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और 24 घंटे के भीतर रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। इससे पहले उनके मोबाइल पर इसी तरह के दो व्हाट्सएप संदेश भी आए थे, जिन्हें उन्होंने मजाक समझकर नजरअंदाज कर दिया था।

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन पुलिस अभी तक उस शख्स तक नहीं पहुंच पाई जिसने धमकी भरा कॉल किया था। जांच में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि यह कॉल किसी नंबर को क्लोन करके या इंटरनेट के जरिए की गई होगी।

इस बीच, मालदा जिले के भाजपा नेताओं ने कहा कि पुलिस को यह जांच करनी चाहिए कि धमकी डी-कंपनी से जुड़े किसी व्यक्ति ने दी या यह टीएमसी के ही अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने टीएमसी के पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बब्ला की हत्या दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर कर दी गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि इस हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस के ही मालदा टाउन अध्यक्ष और पार्टी की हिंदी सेल के जिला प्रमुख नरेंद्र नाथ तिवारी का हाथ था। उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि डी-कंपनी मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का संगठित अपराध सिंडिकेट है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top