Maharashtra

100 दिन अभियान की शुरुआतमें प्रथम स्थान मिलने से जिम्मेदारी बढ़ी-टीएमसी आयुक्त

100 days campaign increased responsibility

मुंबई ,18मार्च (Udaipur Kiran) । ठाणे मनपा द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के प्रति नागरिकों का रवैया अधिक से अधिक सकारात्मक हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को ‘मिशन शंभर दिवस’ पहल के तहत काम करना चाहिए। ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने विभाग प्रमुखों की एक बैठक में कहा कि नियोजन इस तरह से किया जाना चाहिए कि नागरिकों को अपने काम करने में लगने वाला समय बच सके।

प्रारंभिक मूल्यांकन में हमारे प्रदर्शन के कारण ठाणे नगर निगम पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इसलिए आयुक्त राव ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी विभाग समन्वय कर इस बात पर विचार करें कि समय लेने वाली प्रक्रियाओं को कैसे सरल बनाया जा सकता है तथा नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए क्या व्यापक कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संकल्पना से शुरू की गई ‘मिशन शंभर दिवस’ पहल के प्रारंभिक मूल्यांकन दौर में ठाणे नगर निगम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अंतिम मूल्यांकन 17 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होगा।

मनपा आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के सभी विभाग प्रमुखों को वेबसाइट, जीवन की सुगमता, स्वच्छता, नागरिक शिकायत निवारण, कार्यालय सुविधाएं, क्षेत्रीय कार्यालयों का दौरा, ई-ऑफिस प्रणाली, उद्योगों के लिए निवेश प्रोत्साहन, प्रशिक्षण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग और अभिनव पहल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि हमें इस मूल्यांकन में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

इस बीच, वागले इस्टेट स्थित सीपी टैंक में संग्रहित अपशिष्ट को अटकोली स्थित मिसाइल रेंज में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसलिए शहर में कचरा संग्रहण भी नियमित होगा। आयुक्त राव ने बैठक में यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कचरा हटाने और शहर की सफाई के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं और मनपा प्रशासन उनका सख्ती से पालन भी कर रहा है।

साथ ही अतिक्रमण विभाग को कार्रवाई करते हुए जब्त वाहनों को सरकारी स्वीकृत तरीके से नीलाम करना चाहिए तथा उन स्थानों को तत्काल खाली कराना चाहिए जहां पर वे वाहन रखे गए हैं। आयुक्त राव ने अतिक्रमण विभाग को सड़क पर लावारिस हालत में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उन्हें पार्क करने के लिए अधिक स्थान तलाशने के भी निर्देश दिए।

आयुक्त राव ने यह भी कहा कि अनाधिकृत निर्माणों के संबंध में नगर निगम की स्थिति स्पष्ट है तथा सभी सहायक आयुक्तों को राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित नियमों के आधार पर अनाधिकृत निर्माणों एवं अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने बैठक में राज्य सरकार द्वारा घोषित नियमों के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी।

इस बैठक में मनपा आयुक्त सौरभ राव ने वर्ष के दौरान ठाणे मनपा के शिक्षा विभाग की उपलब्धियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल महोत्सव की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के एक विशेष अंक को जारी किया। उपायुक्त (शिक्षा) सचिन सांगले ने यह विशेष अंक आयुक्त राव को सौंपा।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top