Haryana

हिसार : भगवान की सवारी शोभा यात्रा के दौरान जय तिरुपति बालाजी के उदघोष से गूंजा तिरुपति धाम

श्री तिरुपति बालाजी धाम में भगवान की सवारी शोभा यात्रा में हिस्सा लेते श्रद्धालुगण।

तिरुपति धाम में भगवान तिरुपति की सवारी शोभा यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों से उमड़े श्रद्धालु

हिसार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री तिरुपति बालाजी धाम में भगवान श्री तिरुपति जी की सवारी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। अर्चकों ने पूरे विधि विधान से भगवान तिरुपति जी की पूजा व आराधना की और भगवान का तिरुमंजन किया गया। भगवान के चल विग्रह को पालकी में सवार करके शोभा यात्रा निकाली गई।

सवारी शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्रीमन्ननारायण, जय गोविंदा व जय भगवान तिरुपति के जयघोष करते रहे। विशेष बात यह रही कि भक्तों ने अपने हाथों से रथ को खींचकर अपनी आस्था जताई और धाम की परिक्रमा की। शोभा यात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। विशेष बात यह है कि श्री तिरुपति धाम में भगवान तिरुपति का मुख्य मंदिर विद्यमान है। दक्षिण भारत से लाए गए पत्थरों से निर्मित इस मंदिर में भगवान तिरुपति के आलौकिक दर्शन होते हैं। इस मुख्य मंदिर के साथ ही माता पद्मावती व माता गोदांबा के मंदिर भी स्थापित किए गए हैं। इनके अलावा धाम में श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर भी विशेष दर्शनीय हैं। हिसार में लांदड़ी टोल प्लाजा के पास स्थापित श्री तिरुपति बालाजी धाम में स्थापित श्री गरुण स्तंभ, बलिपीठम, विशाल घंटाघर, पवित्र पुष्करणी, श्री तिरुपति यज्ञशाला व श्रीनिवास गोशाला का भी श्रद्धालुओं ने अवलोकन किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top