Uttar Pradesh

तीर्थंकर ऋषभदेव सम्मान से सम्मानित होंगे प्रो. राजा राम जैन, पर्यटन मंत्री करेंगे छह जैन विभूतियों का सम्मान 

तीर्थंकर ऋषभदेव (फाइल फोटो)

लखनऊ, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जैन विद्या शोध संस्थान के 34 वें स्थापना दिवस पर निजी सहयोग से छह जैन विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। इसमें तीर्थंकर ऋषभदेव सम्मान से प्रो.राजा राम जैन (नोएडा), तीर्थंकर महावीर अहिंसा सम्मान से डॉ. पत्रिका जैन (लखनऊ), आचार्य कुन्दकुन्द सम्मान से डॉ. सचिन्द्र जैन (अलीगढ़), भरत चक्रवर्ती सम्मान से डॉ. ज्योति जैन (मुजफ्फरनगर), गणेश प्रसाद वर्णी श्रुत आराधक सम्मान से डॉ. पंकज जैन (भोपाल) और श्रुत संवर्धन सम्मान से जैन अमन अकलंक को सम्मानित किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उप्र संस्कृति विभाग के तहत जैन विद्या शोध संस्थान का संचालन हो रहा है। शोध संस्थान के 34 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 31 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे संस्थान के प्रांगण में किया गया है। जैन विद्वान विभूतियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के उपरांत युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top