पूर्वी चंपारण,25 नवंबर (Udaipur Kiran) । तिरहुत प्रमंडल आयुक्त सरवणन एम ने सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-25 की समीक्षा की।
बैठक के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, धान अधिप्राप्ति एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई।बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात,एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा, डीडीसी शंभू शरण पांडे,एडीएम आपदा राजेश्वरी पांडे, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान अधिकारियो ने मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित अन्य विभागीय कार्यों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयुक्त को अवगत कराया। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया था और इसकी सूची जिला स्थित सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षो के साथ बैठक कर उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया की 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।बताया गया कि जिले मतदाता सूची में लिंगानुपात यह 894 है।
आयुक्त ने जिला के जनसंख्या लिंगानुपात 902 के करने के लिए महिलाओं का नाम जोड़ने पर फोकस करने का निर्देश दिया।आयुक्त ने 18-19 एवं 19-20 आयु के युवाओं और कमजोर वर्ग के टोलो पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा गया कि इस वर्ग में कोई व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। बैठक में बताया गया कि पूर्व मे जिले में 3496 मतदान केंद्र थे। युक्तिकरण में 15 मतदान केंद्र बढें हैं।
वर्तमान में जिला में 3511 मतदान केंद्र हैं।जहां बीएलओ नियुक्त है।आयुक्त ने कहा कि बीएलओ के कार्यों का अनुश्रवण की व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया। वही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा में म्यूटेशन, जमाबंदी, परिमार्जन प्लस, ऑनलाइन लगान, कोर्ट के मामले और नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कोर्ट के मामलों में फ्लोचार्ट बनाने का निर्देश देते हुए कहा गया कि इससे लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी। उन्होंने कहा की समस्या क्या है, इसकी तह तक जाएं और त्वरित निष्पादन करें।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार