
डेहरी आन सोन, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना परिसर से जब्त ट्रक के चार टायर चोरी कर चोर ले गए। पांच माह के भीतर बिक्रमगंज थाना परिसर में चोरों ने दूसरी बार हाथ साफ किया है। पुलिस के अनुसार जब्त ट्रक के चार चक्के रिम सहित चोरों ने चुरा लिया।
मालखाना प्रभारी प्रदीप कुमार मंडल ने इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी के अनुसार जब्त ट्रक के चार टायर रिम सहित चोरों ने खोलकर चुरा लिया। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जांचोपरांत पाया गया कि एक चोर चक्का खोलकर 3 फीट ऊंची चहारदीवारी के बाहर रहे अपने साथियों को बारी बारी से ले जाकर दे रहा है। पुलिस की नजर से बचने के लिए चोर चोरी का समान छुपा कर रखते हैं, लेकिन अब यहां की स्थिति कुछ अलग हो गई है।
इसके पूर्व भी अक्टूबर 2024 में चोरों ने बिक्रमगंज थाना के मालखाना से तीन बाइक चोरों ने चोरी कर ली। सेवानिवृत्त मालखाना प्रभारी जब चार्ज देने आए तो मिलान करने के दौरान पाया कि तीन बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिली तो मालखाना प्रभारी विजयी राम ने प्रथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि वरीय व संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
