Chhattisgarh

सैलानियाें की सुरक्षा के ल‍िए तीरथगढ़ जलप्रपात को किया गया बंद

tirathgad jal prpat

जगदलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । बस्तर में मानसून की अनवरत पांच दिनाें से हाे रही जाेरदार बारिश से बस्तर जिले के पयर्टन स्थल चित्रकाेट एवं तीरथगढ़ का जलप्रपात अपने पूरे शबाब पर है। इस दाैरान चित्रकाेट एवं तीरथगढ़ का जलप्रपात काे देखने के लिए सैलानियाें काे अपनी अेार आकर्षित करता है।

इन दिनाे स्थानीय निवासियों के साथ ही बाहर से भी रोजाना सैकड़ों पर्यटक बस्तर के इस आकर्षक दाेनाे ही जलप्रपात की खूबसूरती को निहारने के लिए आ रहे है। इन दिनाें रायपुर से लेकर विशाखापत्तनम, ओड़िसा के अलावा अन्य जगहों से पर्यटक यहां पंहुच रहे हैं। विभागिय जानकारी के अनुसार तेज बारिश की वजह से तीरथगढ़ जलप्रपात में बहाव काफी तेज हो गया है। विगत दिनाें सैलानियाें के द्वारा लापरवाही पूर्वक जलप्रपात के नजदीक पंहुचने फाेटाे-विडियाे वायरल हाेने के बाद से अनहोनी की संभावना काे देखते हुए, एवं सैलानियाें के सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने तीरथगढ़ जलप्रपात को सैलानियों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं दूरदराज से आए हुए सैलानियों को तीरथगढ़ जलप्रपात से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। लेकिन चित्रकाेट जलप्रपात सबके लिए खुला हुआ है, जिसका दीदार करने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में राेजाना पंहुच रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top